हल्द्वानी_परिवहन विभाग की प्रवर्तन करवाई में 140 वाहनों के चालान, 09 सीज

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी_परिवहन विभाग की प्रवर्तन करवाई में 140 वाहनों के चालान, 09 सीज

हल्द्वानी – परिवहन विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए 140 वाहनों के चालान किये और ऑटो, ई रिक्शा, पिकअप तथा एक टैक्सी सहित कुल 09 वाहनों को सीज किया।

परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी शगोविंद सिंह , अपराजिता पांडे , अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक आरसी पवार , गिरीश कांडपाल, नंदन रावत के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित किया जिसमें ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी , ऑटो, ईरिक्शा , टैक्सीबाइक, कार आदि वाहनों के विरुद्ध टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन , एसओपी का अनुपालन न करना, हेलमेट, सीटबेल्ट,

ओवरलोडिंग, नो पार्किंग आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। हल्द्वानी में प्रवर्तन करवाई नरीमन चौक, निर्मला सेंट , थरेसा, नैनी वैली , वीरशिवा स्कूल के आस पास व कालाढूंगी मार्ग पर की गयी। हल्द्वानी क्षेत्र में 27 ई-रिक्शा ,ऑटो वाहनों के चालकों के द्वारा यूनिफॉर्म ना पहनने तथा नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों के चालान नो पार्किंग के अभियोग में किये गये।

आज चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के सहायक परिवाहन निरीक्षक चंदन ढैला, अनिल कार्की, चंदन सुफ्याल, श्री गोधन सिंह, अरविंद , मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी आदि सम्मिलित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  BIG NEWS_उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की 223 पदों पर सीधी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति