मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट – ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने निजी आवास नगला तराई से 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में 08 यूनिट हंस फाउंडेशन देहरादून की ओर से और 01 यूनिट हिन्दुस्तान जिंक एवं ममता संगठन के संयुक्त सहयोग से प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा योगदान बताते हुए कहा कि — “मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। जनता इनका अधिक से अधिक लाभ उठाए और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।” उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए संस्थाओं को शुभकामनाएं भी दीं।

हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर युद्धवीर सिंह ने बताया कि — “08 मोबाइल यूनिट में से 04 यूनिट जनपद उधम सिंह नगर में और 04 यूनिट जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।”

वहीं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के 04 जनपदों के साथ ही उत्तराखण्ड के गदरपुर व किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों में भी मोबाइल मेडिकल वैन संचालित की जाएगी। इन यूनिटों में डॉक्टर, नर्स और काउंसलर की टीम द्वारा परामर्श, जांच और उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाजिद, प्लांट डायरेक्टर अनामिका झा, ममता संगठन के प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी और गणमान्य मौजूद रहे।

See also  हल्द्वानी_मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के ज़रिए अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के दरवाज़े तक पहुंच सकेंगी।


ख़बर शेयर करे -