मुख्यमंत्री धामी खटीमा पहुंचे — जनता से की मुलाकात, खरीदे स्वदेशी दीए और मूर्तियां

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सायं जनपद चंपावत से अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत निजी आवास नगला तराई (खटीमा) पहुंचे। आगमन पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

खटीमा पहुंचते ही मुख्यमंत्री धामी ने नगला तराई तिराहे पर स्थित दुकानों से स्वदेशी उत्पाद — दिवाली के मिट्टी के दीए और मूर्तियां खरीदीं। खास बात यह रही कि उन्होंने इसका भुगतान डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन किया, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का स्पष्ट संदेश गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन, एमडी मंडी हेमंत वर्मा,

अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री का यह कदम न केवल स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा संबल भी है।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी खबर-यहां एस एस पी ने बड़े स्तर पर किए पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव-देखे पूरी लिस्ट....