धराली सहित आपदा प्रभावित सड़कों और पुलों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने गडकरी से मांगा सहयोग

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न भागों में हाल ही में आई आपदा और अतिवृष्टि से सड़कों व पुलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में सड़कों और पुलों के व्यापक नुकसान का उल्लेख करते हुए इनके शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय सहयोग का अनुरोध किया।

इसके साथ ही उन्होंने राज्य के अन्य प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी साझा करते हुए केंद्र से शीघ्र सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को सभी आवश्यक सहयोग और सहायता का सकारात्मक आश्वासन दिया।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा: पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के पहरे में हुई जुमा की नमाज़-वीडियो