
खटीमा – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को खटीमा के ग्राम बण्डिया खुदागंज पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य के आवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दुखद अवसर पर मौर्य, उनकी माता जी एवं परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि परिवार के किसी सदस्य का खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है,
किंतु उनके आदर्श और संस्कार सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने मौर्य की पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है तथा हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मेयर दीपक बाली, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार,
एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी चम्पावत ए.के. गणपति, जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


