खटीमा – तुषार हत्याकांड को लेकर एक्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करे -

सीएम धामी ने कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस को सख्त निर्देश दिए

खटीमा – (एम सलीम खान संवाददाता) तुषार हत्याकांड मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ख़ासे एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने इस मामले पर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के कड़े निर्देश दिए हैं, गौरतलब है कि खटीमा बस स्टैंड के नजदीक तुषार भारद्वाज की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया था।

और हिन्दू वादी संगठनों ने इस प्रकरण में आगजनी कर दुकानों में तोड़फोड़ कर दी थी, इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस की टीम का गठन कर इस मामले के त्वरित खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस मामले में अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे और पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले पर पूरा फीडबैक लिया।

और उन्होंने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए, उन्होंने कहा इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों को किसी भी सूरत बक्शा नहीं जाएगा और पुलिस को फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए, उन्होंने कहा उत्तराखंड का माहौल तनाव पूर्ण करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।


ख़बर शेयर करे -
See also  "हल्द्वानी नगर निगम को 'स्वच्छता ही सेवा 2025' में रिकॉर्ड शपथ के लिए मुख्यमंत्री से सम्मान"