कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली बैठक

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज सीएम आवास पर शासन के आला अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार सहित आयुक्तों और पुलिस उप महानिरीक्षकों सहित जिले के जिलाअधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के राज्य की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा बैठक ली, सीएम धामी ने आला अफसरों को राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्वेलरी की दुकानों पर डकैती सहित अन्य अपराधों के प्रति नाराज़गी जताते हुए मुख्यमंत्री ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आला अफसरों आपसी समन्वय बनाने सूचनाओं के

 

त्वरित संप्रेषण इंटेलिजेंस व्यवस्था को प्रभावी बनाने जाने रात्रि में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए सीएम धामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को किसी भी आपराधिक घटनाओं को ससयम ब्रिफिंग किए जाने के निर्देश देते हुए इसकी सूचना महानिदेशक को भी अविलम्ब उपलब्ध कराएं जाने को कहा है जिससे घटनाओं की वास्तविक स्थिति मीडिया के जरिए से आम जनमानस तक पहुंच सके उन्होंने मीडिया से निरंतर समन्वय बनाएं रखने की भी बात कही, उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश के लिए गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाए जाने पर ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि धर्मांतरण लव जिहाद आदि मामलों में आवश्यक कार्रवाई किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, उन्होंने राज्य में अपराध कहा बढ़ रहें हैं और क्यों बढ़ रहें इस पर भी चिन्तन की आवश्यकता बताई डेमोग्राफिक चेज की समस्या के समाधान के लिए कारागार क़दम उठाए जाने की बात कही है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -