बाल विवाह और घरेलू हिंसा पर रोक लगाए बस्तियों में होने वाले अपराधों पर रखे कड़ी नजर – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी अपनंे एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची रूद्रपुर। रूद्रपुर पंहुचने पर मण्डलायुक्त दीपक रावत व जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने मुख्य सचिव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

रूद्रपुर पहंुचकर मुख्य सचिव ने वेंडिगं जोन, पहाड़गंज के पूर्व ट्रचिंग ग्राउण्ड व निर्माणाधीन सर्किट हाउस का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने पहाड़गंज से कूड़ा हटाने व राष्टीय राजमार्ग से हटाये गये रेड़ी-ठेलियों को उनके जीवकोपार्जन के लिए बनाये जा रहे वेंडिगं जोन पर जिला प्रशासन की सराहना की व कूड़ा निस्तारण के कार्यों का पूरे प्रदेश के नगर निकायों में अनुसरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में प्रशासन द्वारा अवैध भूमि कब्जों को हटाकर भूमि को राज्य सरकार में अधिकार क्षेत्र में लेने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए उन्होने जिला व पुलिस प्रशासन को बधाई दी। उन्होने पहाड़गंज में पूर्व ट्रचिंग ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर पौधा रोपण किया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सख्त भू-कानून बनाया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों व आमजन की राय ली जा रही है। उन्होने कहा कि सशक्त भू-कानून बनाया जायेगा, जिसमें प्रदेश के निवासियों के साथ किसी भी प्रकार का न्याय नही होने दिया जायेगा, साथ ही कहा कि अवैध रूप से जमीन-खरीद फरोख्त पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन पर कब्जा न कर सके इसका विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होने अधिकारियों से भू-कानून सम्बन्धित सुझाव भी दिये।

मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने व स्लम बस्तियो में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए उन्होंने बाल विवाह घरेलू हिंसा पर विशेष नजर रखते हुए पूर्णतः रोकने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बाल विवाह और घरेलू हिंसा रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए और काउंसलिंग भी की जाए , उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वाले पीड़ितों को गंभीरतापूर्वक सुना जाएं साथ ही उनके नजरिए से देखते हुए उनकी सहायता की जाएं साथ ही उनके कौशल विकास कर उनको आत्मा निर्भर बनाने का प्रयास किया जाए ताकि भविष्य में अपने पांव पर खड़े हो सकें , उन्होंने गर्भवती महिलाओं शिशुओं की नियमित जांच व टीकाकरण किया जाए व गर्भवती माताओं की होने वाली मृत्यु का डेथ आडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए, जिलाधिकारी उदयराज सिंह और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मुख्य सचिव को जनपद में हो रहे विभिन्न की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया कि जिला योजना में 7420.10 लाख के साक्षेप वर्तमान तक 4257.51 लाख रुपए व्यय कर दिया गया है, जनपद में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश में गतवर्ष से लगातार पहले पायदान पर है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 7485 स्वीकृति लक्ष्यों के साक्षेप 7214 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, रुद्रपुर व काशीपुर महानगरों में यूरेनियम बैंक की मदद से 900 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत है, खटीमा में 3 हेक्टेयर में गौसदन बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता 2000 गौवंश है, उन्होंने कहा कि सितारगंज क्षेत्र में गोट वैली योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रीष्मकालीन धान को रोकने हेतु उनके विकल्प के रूप में मक्का व गन्ना उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है इस हेतु विभिन्न किसान संगठनों से 6 बैठकें आयोजित कर ली गई है, सरकारी लीज वाली भूमि पर ग्रीष्मकालीन धान प्रतिबंधित कर दिया गया है, बैठक में कमिश्नर दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, विवेक राय, डीएफओ यूसी तिवारी, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी,अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ओसी गौरव पांडे,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध मुख्य उधान अधिकारी प्रभाकर सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -