बंगाली समाज में कांग्रेसियों के द्वारा फैलाएं जा रहें झूठ एवं भ्रम को लेकर शहर विधायक शिव अरोरा ने की प्रेस वार्ता

ख़बर शेयर करे -

बंगाली समाज को शीघ्र अति शीघ्र मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा – विधायक शिव

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते एक दशक से अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने की आस लगाए बैठे बंगाली समाज को फिर एक उम्मीद की किरण नजर आई है,इस रुद्रपुर शहर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने इस समाज को अनुसूचित जाति दर्ज देने की गुहार लगाई है,यह बताते चलें कि शिव अरोरा सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक हैं और एक लंबे अरसे से बड़ी बड़ी घोषणाएं करते चले आ रहे हैं।

लेकिन उनकी घोषणाओं को आज तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है, उन्होंने अपने प्रेस वार्ता में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड और कांग्रेसियों पर बंगाली समाज को भ्रम और झूठ को लेकर तज कसे और कहा कि कांग्रेस ने बंगाली समाज को अपमानित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली समाज के दर्द को महसूस करते हुए विभिषण विभिकूता कार्यक्रम के सफल आयोजन कर बंगाली समाज के ज़ख्मों पर मरहम लगाने का काम किया बल्कि उनके मौलिक अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए अहम फैसले लिए, उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा बंगाली समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।

और उनके मौलिक अधिकारों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली समाज के दर्द को महसूस करते हुए उनके कल्याण के लिए सुगम और सुरक्षित योजनाओं को अमली जामा पहनाने की तैयारी की है और मुझे उम्मीद है कि बंगाली समाज को शीघ्र अति शीघ्र अनुसूचित जाति का दर्जा भी दिया जाएगा।

See also  सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी प्रेस वार्ता में इस बात को लेकर नहीं किया की जल्दी ही बंगाली समाज को अनुसूचित जाति दर्जा मिलने जा रहा है, उन्होंने सिर्फ अटकलों पर कयास पेश किए,अब यहां सवाल उठता है कि सरकार में रुद्रपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए शहर विधायक शिव अरोरा ने आज तक इस बड़े मुद्दे पर सदन में क्यों नहीं रखा।

हालांकि विशेष सत्र के दौरान विधायक शिव अरोरा बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे और भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान बंगाली समाज को भरे सदन में अपमानित कर रहे थे,अब इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक सत्तारूढ़ भाजपा विधायक बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का दावा पेश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक सत्तारूढ़ भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान बंगाली समाज के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं ऐसे में ऊट किस करवट बैठेगा तो अभी गर्भ में है।


ख़बर शेयर करे -