आखिर क्यों थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को शहर विधायक शिव अरोरा ने बताया निकम्मा लगाईं फटकार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों बनी रहती है और इस क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई बड़ी अपराधिक घटनाओं सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है इस बार फिर एक थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया उठाए गए हैं इन बार थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को किसी और नहीं ने बल्कि शहर विधायक शिव अरोरा ने आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई और कैप थाना पुलिस को निक्मा क़रार दे दिया,दर असल बीते कुछ दिनों पहले थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की रहनी वाली एक युवती को बिहार में रहने वाला अल्फ़ाज़ बहला फुसलाकर अपने साथ भागा ले गया।

 

अल्फ़ाज़ नाबालिग लड़की को भागा ले गया तो उसकी मां इस मामले को लेकर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंची और अपनी बेटी को लेकर तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई, आरोप है कि इस दौरान थाने में नियुक्त एक महिला पुलिस कर्मी ने उसके साथ अभद्रता व्यवहार किया और उसे जमकर फटाफट लगाईं, बताया गया है इस मामले में कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद तीन दिनो से पुलिस इस मामले को गोल गोल घुमाने का काम करती रही जिसके बाद पीड़िता ने शहर विधायक शिव अरोरा को इस मामले से अवगत कराया और शहर विधायक शिव अरोरा आज थाने जा पहुंचे विधायक को थाने में देखकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए, विधायक शिव अरोरा के साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा और भाजपा नेता सुरेश कोली के अलावा अन्य बहुत से लोग भी मौजूद थे, विधायक के थाने में पहुंचने के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से विधायक ने अल्फ़ाज़ के खिलाफ अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली तो मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी अल्फ़ाज़ के काल डिटेल निकालवाने साइबर सेल गये हुए हैं

 

जिन से वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बात की ओर उन्हें थाने का हुक्म दिया लेकिन उप निरीक्षक गणेश पांडे धाने में आने से टाला मटली करने लगे तो शहर विधायक शिव अरोरा ने खुद उनसे बात कर उन्हें थाने आने का न्योता दिया जिसके बाद उप निरीक्षक गणेश पांडे धाने आ गए जिसके बाद शहर विधायक शिव अरोरा ने उनके द्वारा की अब तक की जांच की विस्तृत जानकारी ली तो पता चला कि बीते तीन दिनों से पुलिस अब तक आरोपी अल्फ़ाज़ की सीडीआर तक नहीं निकाल पाईं है यह सुनकर शहर विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ गया और उन्होंने जमकर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस की क्लास लेते हुए कहा कि कैंप पुलिस पूरी तरह निक्मी हो चुकी है उन्होंने कहा मैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह किसी भी सूरत में लव जिहाद जैसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि तुम लोग सिर्फ चालान काटने के लायक़ रह गये हो खास कर गाड़ी के कागजात पूरे होने के बाद जब तुम लोगों को पता चलता है कि यह भाजपा का कार्यकर्ता हैं उसे जान पुछकर अधिक परेशान किया जाता है उन्होंने कहा कि थाने में पीड़िता के साथ बदतमीजी की जाती है और हमारी मासूम बच्ची को भागने वाला अल्फ़ाज़ अपने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड कर रहा चेटिंग कर बच्ची कुछ कहना चाहती है और उससे मोबाइल छीन लिया जाता है तुम लोगों को शर्म नहीं आती है,इसी बीच विधायक के समर्थक नारेबाजी भी कर रहे हैं, उन्होंने जमकर कैंप पुलिस को फटकार लगाई और इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते अल्फ़ाज़ की गिरफ्तारी की बात कही।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -