एक राजनीतिक दल के नगर अध्यक्ष विवादों में घिरे टिकट बंटवारे के धन की लूट निष्पक्ष चुनाव पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निकाय चुनावों में टिकट बांटने के नाम पर एक राजनीतिक दल के नगर अध्यक्ष विवादों में घिर गए हैं, अध्यक्ष जी पार्षदों को टिकट देने के नाम पर जमकर लूट खसोट कर कम समय मोटी दलाली का मंसूबा पाले हुए हैं।

यहां बता दें कि यह अध्यक्ष जी उस समय चर्चा में आए जब इन पर पार्षदों को टिकट देने के नाम पर रकम वसूली करने के संगीन आरोप लगे, मतलब राज्य निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष चुनाव की धज्जियां उड़ानें में इन्हें महारत हासिल है और कम समय में अपनी तिजोरी नोटों से भरने का खेल खेल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष जी का अपना भी रुतबा भी खासा लोकप्रिय नहीं है बल्कि उनके द्वारा संगठन के प्रति आज तक किसी भी तरह का कोई भी ऐसा काम नहीं किया जाएगा गया जिससे उनका संगठन मजबूत हो लेकिन संगठन के नाम पर पैसे की लूट खसोट करने में अहम किरदार निभाने में माहिर हैं।

सरकार और निर्वाचन आयोग को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है जो लोगों राजनीति के नाम पर रुपए की लूट खसोट कर रहे हैं, बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनावों के नाम कुछ दलों के नेता अपनी जेबों में रुपए भरने का खेल खेल रहे हैं।

और जो हकीकत में इसके हकदार हैं उन्हें दर किनार कर ऐसे लोगों को टिकटों का बंटवारा कर रहे हैं जिनके चेहरे दागदार हैं और वह कही कही न दागदार छवि को उज्जवल भविष्य में बदलने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं शीर्ष नेताओं को भी गुमराह कर रहे हैं, ऐसे लोगों को जिम्मेदार संगठनों से बाहर निकल कर सड़क पर खड़ा कर देना चाहिए।


ख़बर शेयर करे -