सफाई कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन स्थानांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले के जसपुर क्षेत्र से विजिलेंस टीम ने एक ओर रिश्वत खोर पर शिकंजा कसा है, जसपुर के आवास विकास कार्यलय में नियुक्त एक कर्मचारी को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा, आरोपी हैं कि कर्मचारी ने जमीन के स्थआतरण करने के एवज में आनपति प्रमाण पत्र देने के लिए रिश्ता मांगी थी, भुक्तभोगी ने इस मामले की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर के प्रधान कार्यालय हल्द्वानी में शिकायती पत्र दिया था, बताया जा रहा है कि उसके द्वारा छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित एक जमीन खरीदी थी, जिसके को अपने नाम स्थानांतरण कराने के लिए बीती 23 जनवरी को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यलय में नियुक्त मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र/प्राप्ति के बाद कार्यलय द्वारा बनाए गए उसके के नाम पर 10,000 की रिश्वत मांग की थी, जिसकी शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के पक्ष में था, शिकायती पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी द्वारा जांच पड़ताल करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज देर शाम आरोपी मुकेश कुमार सफाई कर्मचारी संविदा को सम्पत्ति प्रबंध कार्यलय आवास विकास परिषद से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, वहीं आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई,इस मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -