क्लस्टर विद्यालयों को मिली मंजूरी विभागीय मंत्री के आदेश पर 14 करोड़ की धनराशि जारी

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-सूबे में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के नजरिए से राज्य सरकार ने 21 राजकीय इंटर कालेज को क्लस्टर विधालयो में भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए करीब 24 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें पहली किश्त के तौर पर 14 करोड़ 24 लाख रुपए की धनराशि संबंधित विद्यालयों को जारी कर दी गई है। योजना के पहले चरण में रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी देहरादून टिहरी गढ़वाल एवं पिथौरागढ़ जनपद के चयनित राजकीय इंटर कालेज को क्लस्टर विद्यालय के रूप में स्थापित किया जा रहा है। मौजूद वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा करीब 100 विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालयों के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के मद्देनजर आस पास के कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का विलय कर क्लस्टर विधालय स्थापित करने का फैसला किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शिक्षा विभाग द्वारा करीब 100 विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुएं हैं। जिसमें पहले चरण में रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी देहरादून टिहरी गढ़वाल के चार चार तथा पिथौरागढ़ जनपद के सात विद्यालयों को शामिल किया गया है। विभागीय मंत्री ने बताया कि इन चयनित क्लस्टर विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लिए कुल रु 23 करोड़ 74 लाख 67 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें रुद्रप्रयाग जनपद के राजकीय इंटर कालेज मनसूना के लिए 1.22 लाख रुपए, इंटर कालेज घिमतौली को 121 रुपए तथा इंटर कालेज सिद्सोड के लिए 146 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह उत्तरकाशी जनपद में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नैटवाड के लिए 137 लाख रुपए इंटर कालेज बडेध के लिए 141 लाख रुपए रानीगाठ इंटर कालेज के लिए 149 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। देहरादून जनपद में राजकीय इंटर कालेज ग्वासापुल के लिए 125 लाख रुपए माजरीगाट को 118 लाख रुपए पजिटिलानी के लिए 107 लाख रुपए तथा राजकीय इंटर कालेज गुनियालगाव के लिए 122 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। टिहरी गढ़वाल में राजकीय इंटर कालेज ढुगीधार को 116 लाख रुपए,कफलोग के लिए 114 लाख रुपए डागी नैलचामी के लिए 119 लाख रुपए और राजकीय इंटर कालेज जाखि डागर के लिए 113 लाख रुपए की धनराशि मंजूर कर दी है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -