निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रति सीएम धामी सचेत, शैलेन्द्र कोली के कार्यों को सराहा,सम्मान में पहनाया पट्टका,स्नेह पूर्ण आशीर्वाद भी दिया

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में अहम भूमिका निभा रहे हैं भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री शैलेन्द्र कोली ने भाजपा नेता और पूर्व कनिष्ठ उपाध्याय नगर पालिका परिषद रुद्रपुर नत्थू लाल गुप्ता के साथ दिल्ली में स्थित उत्तराखंड सदन में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोली की पार्टी के प्रति लगन और निष्ठा को देखते हुए उन्हें पट्टका पहनाकर स्नेह पूर्ण आशीर्वाद दिया और उनके हौसले को सराहा कोली की संगठन के प्रति निष्ठा और लागन को देखते हुए सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोली की संगठन के प्रति निष्ठा और लागन सराहनीय है और कहा कि शैलेन्द्र कोली जिस तरह सोशल मीडिया और अन्य संसधानो से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी उपल्बधियां को आम जनमानस तक पहुंचने का कार्य कर रहे वे बेहद अनुकरणीय उदाहरण है ।

सीएम धामी ने कहा कि ऐसे कार्यकताओं को संगठन में अहम स्थान देने की जरूरत है जो पार्टी और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं को जन जन तक पहुंचने में अहम किरदार निभा रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संगठन को लगातार सफलता हासिल हो रही है ऐसे कार्यकताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी आज देश में पहले स्थान पर है।

संगठन में ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की बेहद जरूरत है और ऐसे कार्यकताओं संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं इस दौरान पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कोली ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड के यश्शवी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्नेह और आशीर्वाद पा कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड सरकार की धामी सरकार का प्रचार प्रसार निरंतर प्रगति से करते रहेंगे इस दौरान कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन डॉ अनिल कपूर डब्बू, नगर पालिका परिषद रुद्रपुर के कनिष्ठ उपाध्याय नत्थू लाल गुप्ता भाजपा नेता सतीश भट्ट और प्रिंस गुप्ता भी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -