नयी दिल्ली में सीएम धामी ने उत्तराखंड निवास का किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य के अतिथि गृह उत्तराखंड निवास का लोकार्पण किया, इस भव्य अतिथि गृह को120करोड,52 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है।

इस मौके पर सर्व प्रथम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले में मार्चुल बस हादसे में मृतकों की आत्माओं की शांति और उनके स्वजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की, सीएम धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखंड वासी उत्तराखंड गृह अतिथि के लोकार्पण के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं।

उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है, उत्तराखंड की अद्वितीय कला की छवि उत्तराखंड निवास संजोए हुए है इसकी दीवारों पर पारंपरिक रूप पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से निर्मित है यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करने का प्रयास है यह अतिथि गृह नयी ऊंचाइयों को प्रदान करने के आलावा साथ ही उत्तराखंड और देश विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर तरीके से सुविधा प्रदान करेगा।

सीएम धामी ने कहा कि आरामदेह आवासों की व्यवस्था तथा उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे राज्य की गरिमा का प्रतीक बनेगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अतिथि गृह हमारे पारंपरिक और जैविक व्यंजनों की व्यवस्था की जाए।

श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए, उत्तराखंड की पहचान टोपी,पिछोडा शाल जैकैट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था हो।


ख़बर शेयर करे -