देहरादून – राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद संजीदा है, इन सवालों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का रुख अख्तियार किया और एका एक पुलिस मुख्यालय जा पहुंचे सीएम धामी के मुख्यालय पहुंचने पर आला पुलिस अफसरों के पैरों से नीचे से जमीन खिसक गई, सीएम ने पुलिस की कार्यशैली का जायजा लिया राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस पर की कार्यप्रणाली पर उठाए जा रहे सवालों के बीच सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास से सचिवालय की ओर रुख अख्तियार किया।
जैसे ही सीएम धामी पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद आला पुलिस अफसरों के होश फाख्ता हो गए सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस हेडक्वार्टर के कई आफिसों और अनुभागों का बेहद बारीकी से निरीक्षण किया वहीं उन्होंने पुलिस की कार्यशैली जानकारी ली इसके अलावा सीएम धामी ने पुलिस अफसरों से मुकदमों की अहम जानकारी ली वहीं उन्होंने मामलों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान जनपद हरिद्वार, चमोली और ऊधम सिंह नगर सहित अल्मोड़ा सहित राज्य के अन्य जिलों में हुई घटनाओं पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंजय सिंह के साथ महत्वपूर्ण बैठक में सभी घटनाओं की जानकारी ली, उन्होंने पुलिस महकमे को महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने सहित घटित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं, सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस अफसरों को राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए, और कहा कि पुलिस राज्य में घटित हो रही घटनाओं को लेकर पूरी सतर्कता से काम करें।
एम सलीम खान ब्यूरो