
हल्द्वानी से बड़ी खबर – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार, 26 नवंबर को हल्द्वानी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित कर दी गई है और सभी संबंधित विभागों को समय से तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। हेलीपैड से वे सीधे एमबी इंटर कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में लग रहे सहकारिता मेले में उनकी उपस्थिति रहेगी।
दोपहर 3:00 बजे वे मेले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और विभिन्न सहकारी समितियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, योजनाओं तथा नवाचारों का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
मेला कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री धामी शाम 4:10 बजे एमबी इंटर कॉलेज से एफटीआई हेलीपैड के लिए लौटेंगे। प्रशासन ने दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कर दिया है।


