तीर्थराज पुष्कर की दिव्य भूमि पर नतमस्तक हुए सीएम धामी, ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

ख़बर शेयर करे -

तीर्थराज पुष्कर में सीएम धामी ने की विशेष पूजा, उत्तराखण्ड की सुख-समृद्धि की कामना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्मा मंदिर में की विधि-विधान से पूजा, दिव्यता से अभिभूत हुए मुख्यमंत्री

अजमेर (राजस्थान) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री ब्रह्मा जी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रजापिता ब्रह्मा जी से उत्तराखण्ड राज्य सहित समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति से आयोजित पूजा में भाग लिया और देवलोक जैसी शांति से परिपूर्ण वातावरण का अनुभव किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर सदियों से सनातन संस्कृति, तप, योग और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख केन्द्र रहा है। यहां की आध्यात्मिक aura हर आगंतुक को एक विशेष दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी पवित्र स्थली पर आकर मन स्वतः एकाग्र होता है और अध्यात्म की शक्ति का सहज अनुभव मिलता है।

सीएम धामी की इस यात्रा को उत्तराखण्ड और राजस्थान, दोनों राज्यों के श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से सराहा। मंदिर प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी यात्रा के दौरान यह संदेश भी दिया कि सनातन परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण केवल आस्था नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली और सभ्यता का मूल आधार है।


ख़बर शेयर करे -
See also  श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुई 34वीं माँ वैष्णो दरबार यात्रा,महापौर विकास शर्मा ने ध्वज पूजन कर किया रवाना