सीएम धामी पहुंचे रुद्रपुर,नजूल भूमि पर मालिकाना हक के पट्टे किए वितरित, बोले जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए सरकार वचनबद्ध

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शिरकत की, जहां भारी संख्या में महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका खैरमकदम किया, जिसके बाद सीएम कार से शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी पार्क मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया,इस दौरान पुलिस लाइन के आडिटोरियम में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी सुना, सीएम धामी ने गांधी पार्क में नजूल भूमि पर कब्बीज लोगों मालिकाना हक देते हुए उन्हें पट्टे वितरित किए, इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत को आवंटित प्रमाण पत्र वितरित किए , सीएम धामी ने करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस बात का आप लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो आज पूरी हो चुकी है,

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है, युवाओं को नौकरियां, महिलाओं को सम्मान के साथ साथ हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है, उन्होंने कहा शिक्षा ग्रहण करने वाली हमारी बेटियां को उच्च स्तर की शिक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं,

जिन लोगों के पास सर छुपाने का जरिया नहीं था, उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती दरों पर मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्होंने सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए सबको साथ लेकर उत्तराखंड को और सशक्त बनाने का आव्हान किया, गांधी पार्क में अलग-अलग विभागों के स्टाल भी लगाएं गये थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -