सीएम धामी ने खटीमा लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय शारदा कारिडोर विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली

ख़बर शेयर करे -

अधिकारियों को जनता की अपेक्षाओं एवं स्थानीय आस्था के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए

खटीमा – (एम सलीम खान संवाददाता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत उधम सिंह नगर के खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में शरदा कारिडोर विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को परियोजना से संबंधित सभी कार्यों को जनता की अपेक्षाओं एवं स्थानीय आस्था के अनुरूप करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 38 प्रमुख कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण एवं हस्तांतरण कार्यों को शीघ्रता एवं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सभी निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित समयांतराल में निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भविष्य में लोहाघाट स्थित विवेकानंद सर्किट का विकास एवं मां वाराही धाम को स्पिरिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने तथा सेना पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के वीर शहीद के सम्मान में शौर्य स्थल विकसित करने के निर्देश दिए , मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य टनकपुर की अत्याधिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहचान को सहेजते हुए पर्यटन पर्यावरण एवं श्रद्धालुओं के अनुभवों को बेहतर बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय रोजगार संवर्धन एवं जनजीवन स्तर सुधार का माध्यम बनेगी, बैठक में जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अपर जिलाधिकारी चंपावत कृष्णा नाथ गोस्वामी मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

See also  टुक टुक चालकों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती व्यापारियों ने कहा डिलिवरी में आ रही दिक्कत,एस एस पी से मिले

ख़बर शेयर करे -