
देहरादून – (एम सलीम खान) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास, देवभूमि की संस्कृति व डेमोग्राफी की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लेने का सिलसिला जारी रहेगा-, मदरसों को बंद कराएं जाने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि मुझे इस शब्द से आपत्ति नहीं है राष्ट्रवादी हूं इसलिए आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले संस्थानों को किसी भी सूरत में बख्शुगा नहीं, बीजेपी सरकार ने साफ नियत स्पष्ट नीति और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ शासन चलाने का संकल्प लिया है।
आज उत्तराखंड में न तो किसी घोटालेबाज को संरक्षण मिलता है और न किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा जाता है, राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर मे आयोजित विधानसभा सत्र के दूसरे दिन धामी ने विस्तार से प्रदेश के 25 वर्षों के सफर का विवरण दिया, उन्होंने पुनः कहा कि वे राष्ट्रीवादी है और निरंतर सख़्त फैसले लेते रहेंगे।
उन्होंने कहा हरी नीली चादर डालकर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे लैंड जिहादियों पर सीएम धामी खूब बरसें मुख्यमंत्री ने रोडमैप उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देवभूमि के सभी देवी देवताओं राज्य आंदोलन के शहीदों और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की उन्होंने डेढ़ घंटे तक अपना संबोधन दिया।
उन्होंने कहा कि नौ नवंबर 2000 में वर्तमान तक के सभी मुख्यमंत्रियों से अपने अपने तरीके से राज्य के विकास को गति प्रदान की अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का खाका बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को देश का आगामी राज्य बनाने के लिए संकल्पित है इसके बाद सीएम धामी ने अपनी कुछ प्रमुख फैसलों का बखान किया अपना रुख आईने की तरह साफ कर दिया उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मुझे मदरसा शब्द से आपत्ति है लेकिन ऐसा नहीं है।
जिन संस्थान में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंक की फैक्ट्रियां संचालित की जाएगी उस हर एक संस्थान से मुझे आपत्ति है उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार प्रदेश हित मे अनेकों ऐसे ऐतिहासिक एवं दूरगामी फैसले ले लिए हैं जिनका सकारात्मक परिणाम आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा।


