
खटीमा – माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय एवं हेलीपेड परिसर में जनप्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों से जुड़ी जनसमस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण है और इसके लिए प्रशासन को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर महापौर खटीमा विकास शर्मा, नगर पालिका परिषद खटीमा के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू,
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी कौस्तूभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।


