सीएम सिंह धामी ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हाकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान से की शिष्टाचार मुलाकात

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हाकी टीम की सदस्य हरिद्वार की रहने वाली मनीषा चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान मनीषा के माता-पिता भी और कोच भी मौजूद थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि एशियाई चैंपियंस शिप में मनीषा चौहान के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हूं,

सीएम धामी ने कहा कि मनीषा चौहान ने ना कि उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है, मुख्यमंत्री ने मनीषा को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि हमारे देश में महिलाओं के भीतर बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई है,

उन्हें सिर्फ एक एक मजबूत प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जिसके बाद वो अपने हुनर से अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ती है, उन्होंने मनीषा चौहान के माता-पिता और कोच को भी शुभकामनाएं दी।


ख़बर शेयर करे -
See also  अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा