हल्द्वानी-यूओयू का आठवां दीक्षांत समारोह आज (बुधवार) को है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) करेंगे, जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में 26 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आठवां दीक्षांत समारोह आज (बुधवार) है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) करेंगे, जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में 26 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दो कुलाधिपति पदक के अलावा शिक्षा शास्त्र और राजनीतिक विज्ञान विषय में दो-दो मेधावियों को भी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। तीन प्रायोजित पदक के अलावा पांच स्वर्ण पदक स्नातक और 16 स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। पांच पीएचडी के विद्यार्थियों को कुलाधिपति की ओर से डिग्री दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 200 विद्यार्थियों को बुलाया गया है लेकिन उन्हें अलग काउंटर से डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह के बाद 15417 बच्चे डिग्री के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पेयजल टैंक का लोकार्पण और अधिकारियों के आवासीय भवन टाइप चार और पांच का शिलान्यास भी होगा। समारोह में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में कुलसचिव प्रो. पीडी पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. डिकर सिंह फर्स्वाण मौजूद रहे।
शीतकालीन प्रवेश एक से
विश्वविद्यालय के शीतकालीन ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी और 29 फरवरी तक चलेगी। विवि के प्रवेश प्रभारी डॉ. सुमित प्रसाद ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान जिन छात्रों के शुल्क वापसी की प्रकिया चल रही है, उन्हें भी संपन्न कराया जाएगा