रुद्रपुर- पुलिस क्षेत्राधिकारी आई पी एस निहारिका तोमर ने कोतवाली परिसर में कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत व थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक ली, उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के दिशा-निर्देश की जानकारी साझा करते हुए कहा उनके निर्देशों का पालन किया जाए,सीओ सिटी ने बैठक में कहा कि सभी थानों के अधिकारी लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करें, वहीं उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अदालतों द्वारा जारी वारंटियों की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा जारी वारंटों पर फरार अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किया जाना सुनिश्चित करें, सीओ सिटी निहारिका तोमर ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि यह सभी पुलिस अधिकारियों का दायित्व है, इसलिए अपने अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें, इसके अलावा जिले की सीमाओं पर निगरानी रखें और हर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर बनाए रखें,सीओ सिटी ने कहा कि शातिर अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाए, संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएं,इस काम में लापरवाही न बरती जाए, वहीं उन्होंने शहर में गश्त बढ़ाने, धार्मिक स्थलों पर निगाह रखने सहित अन्य निर्देश दिए, बैठक में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार,एस एस आई केसी आर्या,कमाल हसन, कैप थानाध्यक्ष भरत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट