सीओ लालकुआं ने गोलापार स्टेडियम में विभिन्न खेलों की महिला खिलाड़ियों को महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के कुशल मार्गदर्शन में दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं द्वारा खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में

गोलपार स्टेडियम हल्द्वानी में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अवसर पर आयोजित सेमिनार में 120 महिला खिलाड़ियों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

और खेल करियर में आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। खेल करियर के दौरान महिला उत्पीड़न के मामलों को तत्काल पुलिस से साझा करने तथा किसी भी विषम परिस्थिति में न घबराने की बात कही।

साथ ही सभी खिलाड़ियों को गौरा शक्ति स्कीम के तहत डायल 112 हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया। सभी उपस्थित खिलाड़ियों को खेलों में कड़ी मेहनत के साथ बेहतर परिणाम हासिल कर राज्य तथा देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला क्रीड़ाधिकारी नैनीताल तथा अन्य खेल प्रशिक्षिकाएं द्वारा भी महिला खिलाड़ियों को अहम जानकारी दी गई।


ख़बर शेयर करे -