बंगाली समुदाय के CAA व विभिन्न मुद्दों में जानकारी लेने दिनेशपुर पहुंचे – कर्नल अजय कोठियाल

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

दिनेशपुर में बंगाली समुदाय के विभिन्न मुद्दों को लेकर कृष्ण रेस्टोरेंट में बैठक की गई समाजसेवी कर्नल अजय कोठियाल दिनेशपुर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के मध्य और युवाओं के सॉन्ग मीटिंग कर बंगाली समुदाय की विभिन्न परेशानियों को जाना और CAA में क्या प्रावधान बदलाव और बंगाली समुदाय की क्या राय है उसके बारे में सभी बुद्धिजीवियों से बात की । वहीं वरिष्ठ समाज से भी रवि सरकार ने बताया कि बंगाली समाज कई वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा ठगा जा रहा है

और आज CAA आने के बाद बंगाली समुदाय को आशंका है की जो ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं उसमें क्राइटेरिया बांग्लादेश का है परंतु बंगाली समाज के व्यक्ति जो उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं वह बांग्लादेश बनने से पहले भारत के विभाजन के बाद भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आकर पुनर्वासित हुए हैं । वही समाज से भी सुब्रत कुमार विश्वास ने मीटिंग के माध्यम से बात रखते हुए सवाल पूछा अगर नागरिक संशोधन बिल के अंतर्गत बंगाली समुदाय के लोग अगर फॉर्म भरेंगे तो क्या भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी क्या ऑनलाइन आवेदन करेंगे अगर वह आवेदन नहीं करते हैं तो क्या बंगाली हिंदुओं को भी आवेदन करने की आवश्यकता है क्योंकि 1947 के आजादी के बाद हिंदू मुस्लिम के आधार पर बंटवारे में बंगाली हिंदू भारत में आए और आज भी उनको उनके अधिकारों से वंचित किया गया है ।

वही दिव्यांशु मंडल में बताया की बंगाली समाज आज 90% बीजेपी को वोट करता है और आने वाले चुनाव में भी भाजपा को ही वोट करेगा परंतु नागरिकता संशोधन बिल जो ऑनलाइन आया है उसे विस्तार से समझाने की आवश्यकता है मोदी जी से और बीजेपी सरकार से बंगाली समाज को बहुत अपेक्षा है ।

और मीटिंग में उपस्थित समाज से भी युवाओं ने विशेष अनुरोध कर्नल अजय कोटियाल से किया कि उनके माध्यम से यह बात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी तक पहुंचाया जाए वही कर्नल अजय कोठियाल जी ने CAA के बारे में उद्धारण देकर विस्तार से समझाते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि मुझे जितना भी संभव कार्य हो पाएगा आप लोगों की पीड़ा और दुख मैं समझ सकता हूं मैं एक सैनिक होने के साथ-साथ भारत के विभिन्न जगहों में मेरी पोस्टिंग रही है उसमें से पश्चिम बंगाल और बंगाल बॉर्डर में बंगाली परिवारों की पीड़ा मैं देख चुका हूं और मैं भली-भांति समझता हूं और मेरा हर संभव प्रयास आएगा इन परिवारों को उनका अधिकार दिलाने का । दिनेशपुर कृष्ण रेस्टोरेंट कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी रवि सरकार ग्राम प्रधान विकास सरकार सुब्रत विश्वास विक्की विश्वास दिव्यांशु मंडल प्रीतम गायन विष्णु, बीडीसी कौशल विश्वास, विशाल मंडल, परिमोहन विश्वास, सिद्धी फाऊंडेशन से शुभम पंवर,सूरज, आदि लोग उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -