नैनीताल – (एम सलीम खान ब्यूरो) कुमाऊं मंडल के कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत जिला मुख्यालय नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने डीएम नैनीताल कार्यलय की व्यवस्थाओं को बारीक से परखा, इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी कोर्ट का भी निरीक्षण किया और पर्वतीय क्षेत्रों सहित मैदानी रिकार्ड कक्ष,खनन पटल, सीआर ए सेक्शन सहित अन्य पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस निरीक्षक के दौरान एस डी एम कोर्ट में पाई गई खामियों पर कमिश्नर दीपक रावत ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई उन्होंने पटल के सहायक कर्मचारियों को कार्यों में सुधार लाने की हिदायत तक दे डाली और आला अफसरों को नियमित रूप से मानीटरिग करने के आदेश दिए कमिश्नर दीपक रावत ने रिकॉर्ड कक्ष को डिजिटल करने का आदेश भी दिया।
कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देशित करते हुए कहा कि रिकार्ड कक्ष के एक सेक्शन को डिजिटल किया जाए इसी तर्ज पर धीरे धीरे सभी सेक्शन को भी डिजिटल किया जाएगा, कमिश्नर दीपक रावत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आफिस का भी निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित सभी वादों आर सी एम पोर्टल में दर्ज पाएं गए हैं।
साथ ही आर्डर शीट पर हस्ताक्षर भी मिले हैं जिलाधिकारी के न्यायालय में गुंडा एक्ट 69,210 के 79 और आबकारी विभाग में 69 मामले लंबित हैं, जूनियर क्लर्क खनन पटल के निरीक्षण के दौरान सामने आया है कि डीएम के आदेश के बाद भी आरसी जारी नहीं की गई है इस पर उन्होंने सख्त नाराज़गी जताईं और संबंधित पटल सहायक से स्पष्टीकरण मांगा।
कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल जिला मुख्यालय का अचौक निरीक्षक किया उन्होंने चालनी कारवाई में आदेश जारी होने के तय समय सीमा में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए जिसके सरकार को राजस्व हानि न हो रिकार्ड कक्ष में नकल के लिए आने वाले आवेदनों करने अनिवार्य रूप लेने के निर्देश दिए, इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह, एडीएम फिचाराम चौहान और शिवचरण दि्वेदी,उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।