ट्रेफिक जाम से आम जनता बेहाल, रुद्रपुर के मुख्य बाजार सहित गुड़ मंडी की सड़कों पर चरमराई व्यवस्था चार पहिया वाहन खासी मुसीबत बनें

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – मिनटों में होने वाले काम में अगर आपको घंटों लगते हैं तो आपको सड़कों पर लगने वाले जाम को लेकर बेहद गुस्सा आना वाजिब है,शहर के मुख्य बाजार सहित गुड़ मंडी, सिब्बल सिनेमा रोड, गुरुद्वारे रोड और मुख्य बाजार में बेख़ौफ़ चार पहिया वाहन इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है, उसके बाद सड़कों पर लगने बेतरतीब ढंग से फल के ठेले भी इस जाम का मुख्य कारण बन रहें हैं, वहीं सिब्बल सिनेमा रोड और गुरुद्वारे रोड़ पर बाइक सर्विस सेंटर की दुकानों पर भी सड़कों तक खड़ी बाइकों को इस भयंकर जाम के लिए कसूरवार ठहराते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इन दुकानदारों द्वारा जमकर यातायात के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है, वहीं जाम से निजात दिलाने में जुटी यातायात पुलिस भी हर चंद कोशिश कर रही है कि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो लेकिन उसके सारे प्रयास इन दबंग दुकानदारों के आगे नकारात्मक साबित हो रहें हैं, वहीं स्थानीय व्यापारियों को इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि जाम से निजात दिलाने के लिए उनके स्तर से भी सख्त प्रयास करने चाहिए, उन्हें तो अपना धंधा करने से मतलब है,आम जनता इस जाम से बेहद से खफा हैं, लोगों का कहना है कि दुकानदारों को सड़कों पर खड़े चार पहिया और दो पहिया वाहनों के खिलाफ खास अभियान शुरू कर संबंधित दुकानदारों को चेतावनी देना चाहिए कि अगर उनका कारोबार जाम की वजह बनता है तो उनके खिलाफ व्यापार मंडल कारवाही करेंगा, लेकिन उनकी उदासीनता व्यापारी नेताओं पर सवालिया निशान लगा रही है।

यातायात पुलिस से बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दलवीर सिंह का कहना है कि अगर यातायात पुलिस किसी व्यापारी नेता की कार जो नौ पार्किंग जोन में खड़ी होती है उसे उठाकर ले जाती है तो व्यापारी नेता तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों के पास जाकर इसका विरोध करते हैं, लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि बाजार में लगने वाले जाम से आम जनता को कितनी दिक्कत आती है, इसके लिए उनके पास क्या योजना है कि बाजार में सड़कों पर जाम न लगे, उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जाम गुप्ता मेडिकल स्टोर के पास और गुड़ मंडी में लगता है, गुप्ता मेडिकल स्टोर के पास सड़कों पर खड़ी गाड़ियों से जाम की स्थिति रोज पैदा हो जाती है, उन्होंने पुलिस महकमे से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है।


ख़बर शेयर करे -