पर्यावरण संरक्षण और विकास का संगम: कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल में मुख्यमंत्री धामी, 61 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

ख़बर शेयर करे -

कोटद्वार में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने 326 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की दी सौगात

कोटद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के विभिन्न विकासखंडों के लिए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देते हुए कुल 61 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कोटद्वार पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिव्यांग बालक-बालिकाओं से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और उनकी शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने सिद्धबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री सनेह क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय बर्ड वाचिंग फेस्टिवल में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा 21 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत 8,172.78 लाख रुपये है। वहीं 40 योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनकी कुल लागत 24,439.55 लाख रुपये है। इस प्रकार कुल 32,612.33 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। उन्होंने पक्षी पहचान और संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा और इसमें महिलाओं की भूमिका सबसे अहम होगी। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्ता के मामले में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों से भी बेहतर हैं।

See also  सीएम धामी के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही, ऊधम सिंह नगर पुलिस मुठभेड़ के बाद नश तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि बस टर्मिनल, आयुष चिकित्सालय, खोह नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु एसटीपी की स्थापना, मालन नदी पर 26 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुल निर्माण तथा कोटद्वार-नजीबाबाद फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

क्षेत्रीय विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हल्दूखाता में नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत खनन प्रभावित जीर्ण-शीर्ण पाइपलाइन का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में दो कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान कक्ष, कंप्यूटर कक्ष तथा चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा।

खोह नदी के दाएं तट पर स्थित जीतपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडीचौड़ में 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कई पक्षी प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं, जिनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह बर्ड फेस्टिवल कोटद्वार क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई दिशा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड जैव विविधता की दृष्टि से देश के समृद्ध राज्यों में शामिल है, जहां लगभग 71 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र से आच्छादित है।

राज्य में प्रतिवर्ष लाखों प्रवासी पक्षी आते हैं और देश में पाई जाने वाली लगभग 1300 पक्षी प्रजातियों में से 400 से अधिक दुर्लभ एवं सुंदर प्रजातियां उत्तराखण्ड में पाई जाती हैं। उन्होंने सुरखाब पक्षी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सुनहरे पंखों वाला दुर्लभ पक्षी सर्दियों में उत्तराखण्ड आता है।

See also  हिजाब पहने दो मासूम बच्चियों ने नगर कीर्तन में शामिल संगत का भव्य स्वागत

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु भूषण खंडूरी, विधायक दलीप रावत, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, सिंचाई समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, मेयर नगर निगम कोटद्वार शैलेंद्र रावत, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -