प्रीपेड मीटरों के खिलाफ 18 फरवरी को जुटेंगे कांग्रेस और व्यापार नेता, विरोधी प्रदर्शन का किया ऐलान

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड में प्रीपेड मीटरों को लेकर मचे बवाल का अभी खात्मा नहीं हुआ है प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेस हलकों में हलचल मची हुई है और इसके लिए कांग्रेस और व्यापार मंडल एक मंच पर आने की तैयारी कर रहे हैं।

18 फरवरी को रुद्रपुर में कांग्रेस और व्यापार मंडल ने प्रीपेड मीटरों को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है इसके लिए बकायदा कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा के निजी आवास पर एक प्रेस वार्ता में इसका ऐलान कर दिया है।

18 फरवरी को दोपहर के बाद प्रीपेड मीटरों के विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है वक्ताओं के मुताबिक 18 फरवरी को रुद्रपुर के भगत सिंह चौक से लेकर नगर निगम के सामने स्थिति अधीक्षक अभियंता विद्युत के कार्यलय पर सैकड़ों की संख्या में इस आंदोलन में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_एस एस पी मीणा ने निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के किए तबादले