अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मौजूदा वक्त में सियासी पारा गर्म है और कांग्रेस में मची घमसान अपने पूरे शबाब पर है, विधायक तिलक राज बेहड के समर्थन में कांग्रेसियों खुल कर मैदान में आकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनका चौतरफा विरोध शुरू कर दिया।

अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के निशाने पर आए सीपी शर्मा के समर्थन में कोई भी कांग्रेसी नेता या कार्यकता उनके साथ नहीं है बल्कि कांग्रेसी नेताओं सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीपी शर्मा का विरोध शुरू कर दिया है।

और उन्हें उनके पद से हटाने के लिए अनोखे विरोध प्रदर्शन का तरीका अपनाया है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की और नारा दिया है कि अध्यक्ष हटाओ रुद्रपुर बचाओ अभियान की शुरुआत की है।

बता दें किसान कांग्रेस कमेटी के नेता हरविंदर सिंह लाडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, इसके जवाब में तिलक राज बेहड ने हरेन्द् सिंह लाडी पर पलटवार करते हुए उन्हें नसीयत दी थी।

कि वो बाजपुर और काशीपुर को संभाले यह तक कि बेहड ने लाडी पर 2011 के दंगों में शामिल होने तक का आरोप लगाया था, और लाडी के बयानों को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने जमकर हवा दी थी,अब सीपी शर्मा बुरे तरीके से अपने ही बिछाए जाल में फंसे गए और कांग्रेसियों ने एक मंच पर आकर उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है।

See also  बड़ी खबर_कोतवाल धीरेन्द्र कुमार की छुट्टी, मनोहर दशौनी बने रुद्रपुर शहर कोतवाल, एस एस पी ने 2 निरीक्षक और 22 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

ख़बर शेयर करे -