कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर बोला हमला,कहा 5 किलो राशन देकर देश की जनता को गुलाल बना रहे पीएम मोदी

ख़बर शेयर करे -

(महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा बोले भाजपा धर्म जाति के नाम देश कर रही है खोखला)

(नारी सुरक्षा के ढीढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर हुएं घातक अत्याचार -मीना शर्मा)

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा रोड पर छतरी चौक पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए हमला किया, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा के अगुवाई में इस नुक्कड़ सभा को आयोजित किया गया।

जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने पीएम और सीएम सहित भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर बोला हल्ला

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप लोगों को 5 किलो राशन मुफ्त देकर अपने गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश की गरीब जनता को मुफ्त राशन दिया जाता था, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी देश की आम जनता को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का प्रयास नहीं किया,

उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को सरकारी नौकरियों देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आप लोगों को नौकरी दी,या नहीं यह आप ही बताइए, उन्होंने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नारी रक्षा का दम भरते हैं, लेकिन अंकिता भडारी रैप कांड और हत्या ने धामी सरकार की पोल खोल दी है, धामी ने अपने पद का दबदबा बनाते हुए उस होटल को जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर जमीनों जद कर दिया जिसमें भाजपा के एक बड़े नेता के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या में लिप्त होने के साक्ष्य मौजूद थे, उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का काम किया है, कांग्रेस ने सभी को साथ लेकर काम किया है।

और अब फिर कांग्रेस सत्ता में आ रही है, उन्होंने कहा भाजपा के निवर्तमान सांसद अजय भट्ट पांच सालों में आपके लिए कुछ नहीं कर पाए बल्कि उनकी सांसद निधि का बड़ा हिस्सा लैंप्स हो गया, मोदी ने कहा था कि भाजपा का हर सांसद दो गांवों को गौद लेगा, अजय भट्ट ने दो गांव गौद भी लिए थे,आज हालात यह है कि अंजय भट्ट उन गांवों में चलें जाएं तो वहां रहने वाले लोग उनके कपड़े फाड़ देंगे, भट्ट सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांगने का फिर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस बार जनता भट्ट के नागवार चेहरे को पहचान चुकी है, उन्होंने कहा कि आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को वोट दे, मैं वादा करता हूं उनके जीतने के बाद सबसे पहले मैं खुद उन्हें गांधी कालोनी में लेकर आऊंगा।

मीना शर्मा ने बोली देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस जरुरी

उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में मंहगाई, को रोकने में भाजपा सरकार लगातार फेल हो रही है, बीते दस सालों में देश की हालत बद से बद्तर हो गई है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़े, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ही खुद ही बेटियों की दुश्मन बन बैठी, भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी जैसे मामलों में वृद्धि हुई है,जो लोग कह रहे हैं हम उत्तराखंड और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे उन्हीं लोगों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है,

उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के अधिकार है कौन गलत है और कौन आपके साथ है, इसलिए आप लोगों ने 19 अप्रैल को अपनी सरकार मतलब कांग्रेस को वोट देना है, उन्होंने कहा कि हमने और आपने देखा हैं देश में जिस तरह धर्म जाति मजहब भाषा को लेकर घिनौनी राजनीति की जा रही है,उस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, ताकि देश में सर्व धर्म समभाव की सोच रखने वाली सरकार बन सके।

सीपी शर्मा बोले उखाड़ फेंकिए ऐसी जन विरोधी सरकार को

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए काम किया है,आज भारतीय जनता पार्टी के लोग आखिर किस मुंह से जनता से वोट मांग रहे हैं, उत्तराखंड में आएं दिन सरकारी नौकरियों में रिश्वतखोरी पेपर लीक, सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी चरम पर है, धामी सरकार में उन्हें की सरकारी मुलाजिम रिश्वत लेने के आरोपों में जेल में बंद हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी पहली सरकार है जिस सरकार में दो मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं, भाजपा ने देश के संविधान को छिन्न-भिन्न कर दिया है, मोदी की हर गारंटी एक जुमला है, मोदी कहते हैं गरीबों के खातों में 15-15 लाख रुपए आएंगे, मोदी बताएं उनकी यह गारंटी तो दस सालों में भी पूरी नहीं हुई, फिर किस गारंटी को पूरा करने का दावा कर रहे हैं, शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ सिर्फ जुमलों की सरकार है, उन्होंने कहा आप जानते हैं कि उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भाजपा की स्थिति बद से बद्तर है, लोगों द्वारा इन्हें जमकर दौडया जा रहा है, भाजपा इतनी भयभीत हो गई है कि वे गांवों और किसानों के बीच जाने से डर रही है, उसे डर है कि कहीं हमारी पोल जग जाहिर न हो जाए, उन्होंने आव्हान किया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भरी मतों से विजई बनाकर दिल्ली भेजें।

इस दौरान महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरशद खा,सपना,सरोज, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा,रामित,रहमत अली उर्फ पप्पू पेंटर, इमरान अली, परवेज वारसी, जुनैद खा, लियाकत अली, तसलीम जहां, अफरोज उर्फ़ बेबी, दानिश खान,मो अंजाम,शफी अहमद, बाबू पेंटर, कामरान अली, फरीद वारसी, खालिद अली,बिलाल,हबीब अहमद, फ़ैज़ अहमद, सुहैल अहमद, सलीम खान, अंजुम खान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -