पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ शिकायत तकरीबन 16 शिकायतें कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है, बीती 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को लेकर कांग्रेस उनकी निंदा कर रही है, पीएम मोदी के भाषण को लेकर तकरीबन 16 शिकायतें कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई एक शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि नागरिकों के अलग अलग वर्गों के बीच मतभेद पैदा करने को चुनाव लडने के लिए आयोग घोषित करना ही सही रास्ता है,भले ही उम्मीदवार को पोजिशन कुछ भी हो।

अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 अप्रैल को चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान की एक रैली में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को लेकर आई शिकायत की जांच की जा रही है।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने भाषण का हवाला देते हुए मुसलमानों पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्हें घुसपैठिए और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहा गया था,


ख़बर शेयर करे -