भगवानपुर कोलड़िया के पीड़ितों के बीच पहुँच कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय आइस ग्रामीणों की मदद को बढ़ाए हाथ

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – भगवानपुर कोलड़िया से अतिक्रमण के नाम पर हटाये गये परिवारों ने प्रशासन/शासन के रवैये से आहत होकर पीड़ित परिवारों ने मुआवजा और जमीन/पुनर्वासन आदि मांगो को लेकर अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिस पर एडवोकेट संजय आइस व मोनिका ढाली ने तमाम कांग्रेसजन के साथ उनके बीच पहुँच उनका दुःख दर्द जान अपना पूर्ण रूप से समर्थन दर्ज कराते हुये उनको फल वितरित कर हर मदद करने का आश्वासन दिया।

 

इस मौके पर पहुँचे कांग्रेसजनों के समक्ष पीड़ित परिवारों ने चुने हुये जनप्रतिनिधियों पर उनकी मदद नही करने का आरोप की बात की तथा बताया की जिससे व्यथित होकर आज पीड़ित परिवारजनों ने अतिक्रमण हटाकर खाली की गई जमीन पर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे उनके सामने रोजी रोटी के संकट से जूझना पड़ रहा है इस मौके पर एडवोकेट संजय आइस ने कहा कि अनुसूचित जाति/सर्वसमाज के लोग यहां आज 50 वर्षो से इस जगह पर रह रहे थे।

 

इनकी तीन पीढ़ी यहां निवास कर रही थी यहां रहकर बच्चो ने शिक्षा ग्रहण की तथा सरकार द्वारा इस जगह पर उन्हें इंदिरा आवास तथा समस्त सरकारी सुविधाये प्रदान की गयीं परन्तु अदालत के आदेश पर शासन/प्रशासन ने गरीब परिवारों के आशियाने ध्वस्त कर दिये प्रशासन ने यहां तक कि उजाड़ने से पहले इन गरीब परिवारों की कोई पुनर्वास की व्यवस्था नही की न प्रशासन द्वारा उनको घर का मलबा निकालने तक का समय नही दिया गया तथा महिला,युवाओं के साथ मारपीट की गई इसके अलावा परिवारों के खाने,रहने यहां तक बच्चो के स्कूल जाने तक का इंतजाम नही किया।

 

जिस पर आज इस बरसात के मौसम में पीड़ित परिवारजन इस तपती धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है तथा तमाम कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि जनप्रतिनिधियों ने केवल साथ होने का दिखावा किया था जबकि चुने हुये जनप्रतिनिधि चाहते तो प्रशासन से वार्तालाप कर उनको पहले पुनर्वास की व्यवस्था करते न कि झूठा दिखावा करते आज जब उनका घर छिन गया तो चुने हुये जनप्रतिनिधि भी इन ग्रामीण परिवारों की मदद करने तक नही आये पीड़ित परिवार अब मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर है।

 

मोनिका ढाली तथा कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय आइस ने कहा कि जब तक इनके तोड़े गये मकानों के बदले पीड़ित परिवारों को मुआवजा और जमीन/पुनर्वास नही दिया जाता तब तक संघर्ष किया जायेगा इस मौके पर मोनिका ढाली(महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्षा),जयंत मदक,विकास विश्वास,वंदना भारती,अर्जुन विश्वास,गौतम मदक,सौरभ मदक,प्राची,गौतम घरामी, महादेव हाजरा आदि ग्रामवासी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -