हल्द्वानी/लालकुआं – देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इन्दर पाल आर्य ने डबल इंजन की सरकार को घेरते हुए कहा है कि जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने का काम करती हैं।
मगर धरातल पर हालत ठीक इसके विपरीत दिखाई देते हैं। मौजूदा समय में स्थिति यह बन गई है कि अब कहना पड़ रहा है कि भाजपा नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं से अपनी बहन-बेटियों को बचाओ।
उन्होंने प्रदेश के कई मामलों का उदाहरण देते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चरित्र उजागर हुआ है और इससे यह साफ स्पष्ट होता है कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।यहां तक की विभिन्न महिलाओं और बच्चियों से उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामलों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नाम सामने आए हैं ऐसे में सरकार को इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करना चाहिएअन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का काम करेगी।