गणतंत्र दिवस पर इन कार्यक्रमों में शामिल होगी कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा शुक्रवार को देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित देश के अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,और पूर्व प्रधानमंत्रीयो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जहां उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी, वहीं लगभग एक दर्जन स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इधर मीना शर्मा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक वह कलेक्ट्रेट में स्थापित शहीद उधम सिंह, भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह, रुद्रा होटल के पास नेता जी सुभाष चंद्र बोस,डी डी चौक स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमैर शुक्ला, गांधी पार्क स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाटा चौक स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सिटी क्लब स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, गांधी पार्क स्थित लोह महिला इंदिरा गांधी, राजीव नगर स्थित युवा हृदय सम्राट राजीव गांधी की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद मीना शर्मा कुष्ठ रोगी आश्रम, स्वर्णिमा शिशु भारती स्कूल खेड़ा,जन्मभूमि इंटर कॉलेज ट्रांजिट कैंप,एमबीडी पब्लिक स्कूल कृष्णा कॉलोनी, गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल लमरा गांव नारायण कॉलोनी, आर एन पाल पब्लिक स्कूल बनखंडीनगर साक्षीपुरम फुलसूंगा, सहित अन्य स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी,और बच्चो द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -