ईदगाह में जुटे कांग्रेसी नेता, मुस्लिम समुदाय को दी ईद की मुबारकबाद

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रूद्रपुर –ईदुल फितर के मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज़ ईदगाह खेड़े में अदा में की हजारों सरो ने अल्लाह के आगे साजदा किया और देश सूबे में अमन चैन खूशहाली आपसी सद्भाव भाईचारे की दुआं मांगी, इसके अलावा शहर की जमा मस्जिद,साबरी मस्जिद, आदर्श कालोनी मस्जिद,इन्दा कालोनी, जगतपुरा मस्जिद सुभाष कालोनी मस्जिद में भी ईद की नमाज़ अदा की गई, नमाज के बाद लोगों ने दुआ मांगी,इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए थे, पुलिस बल सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया था, वहीं इस मौके पर कांग्रेसियों ने ईदगाह खेड़ा पहुंचकर लोगों को ईद के त्योहार की मुबारकबाद दी, महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, खेड़ा ईदगाह मैदान में पहुंची, उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा सतीश कुमार सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे , इस दौरान मीना शर्मा ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, और हम जात पात ऊंच नीच छुआ छूत और अमीरी गरीबी भेदभाव से ऊपर उठकर अपने सभी तीज त्यौहार आपस में मिल जुल कर मनाने चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि हम सभी मिलजुल कर राष्ट्र निर्माण में मजबूती के साथ आगे आए और हमारा देश जिसे हम कौमी एकता का गुलदस्ता भी कहते हैं मजबूती के साथ आगे बढ़ता रहे।

हिमांशु गावा बोलें आपसी सद्भाव भाईचारे से देश की बुनियाद मजबूत होती हैं

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने इस मौके पर ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि देश की कौमी एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश को धर्म मजहब के नाम पर बांटने वाले को कौमी एकता और अखंडता को मजबूती कर मुंह तोड जवाब देना होगा, तभी देश में सर्व धर्म समभाव की मिसाल फिर एक मजबूत होगी।

सीपी बोलें भेदभाव को समाप्त करना जरूरी

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस मौके पर ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में फैली धर्म जाति मजहब की नफ़रत को सम्पात करने के लिए सभी धर्मों को एक मंच पर लाना होगा, ताकि देश की कौमी एकता और अखंडता भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके, उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में कुछ असंवैधानिक ताकतें धर्म जाति मजहब के नाम पर हमें अलग अलग बांटने की कोशिश कर रही है, ऐसी सोच रखने वाले को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।


ख़बर शेयर करे -