सिडकुल में अवैध वसूली को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने दिया बयान, बोले निष्पक्ष जांच में और भी बड़े खुलासे हो जाएंगे

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – भाजपा नेता द्वारा सिडकुल में की जा रही अवैध वसूली को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है, उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि सिडकुल में अवैध वसूली का यह खुलासा बेहद निन्दनीय है, उन्होंने पुर जोर वकालत करते हुए इस मामले की जांच की मांग करते हुए अवैध वसूली के पीछे जुटे भाजपाइयों के चेहरे बेनकाब करने की भी बात कही है, सीपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता उत्तराखंड में जंगल राज बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि सिडकुल में भाजपा विधायक के संरक्षण में अवैध वसूली का दस्तूर जारी है,जो कि बेहद शर्मनाक और देवभूमि को कलंकित करने वाला कृत्यों की परिभाषा में आता है, उन्होंने कहा कि सिडकुल की स्थापना विकास पुरुष उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ने जिन उद्देश्यों से की थी आज उन उद्देश्यों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने पलीता लगा रहे हैं, कहा गया कि जिस उद्देश्य से सिडकुल की स्थापना स्व तिवारी ने की थी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और औद्योगिक विकास से उत्तराखंड का भी आर्थिक विकास होगा, सिडकुल की स्थापना के बाद तराई ही नहीं वल्कि आसपास के इलाकों का विकसित होगा तथा कुमाऊं मंडल को इसका बड़ा लाभ होगा और रुद्रपुर को विश्व पटल पर एक अलग पहचान मिलेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश आज भाजपा के कुछ नेताओं ने उधोगों को वसूली अड्डा बनाकर क्षेत्र में गुंडा राज की स्थापना करने की कोशिश की जा रही है।

सीपी शर्मा ने कहा कि आज सिडकुल में हो रही जबरन और अवैध वसूली के चलते उधौगपतियो में दहशत का माहौल है, जिनकी वजह से बहुत से उघोगपति यहां से पलायन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिए निशाने पर

सीपी शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री उघोगो को बढ़ावा देने और बाहरी निवेशकों को उत्तराखंड में आने का निमंत्रण दे रहे हैं, उन्होंने भरोसा दिला रहे हैं उत्तराखंड में इन्वेस्ट कीजिए और दूसरे ओर उन्हीं की पार्टी के नेता औघोगिक क्षेत्र में 33 प्रतिशत कमीशन बड़ा खेल रहे हैं, दहशत पैदा कर वसूली की जा रही है, माहौल को दहशतगर्द बनाया जा रहा है, निवेशकों को यहां से भागने के लिए विवश किया जा रहा है।

विधायक पर बोला हमला

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपने इस बयान में शहर विधायक शिव अरोरा को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि विधायक के करीबी भाजपा नेता का अवैध वसूली का आडियो बकायदा सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है जिसमें भाजपा का जिला स्तर का नेता एक स्क्रेप करोबारी से मांग कर रहा उससे ऐसा लगता है कि भाजपा सत्ता की आड़ लेकर लंबे समय से अवैध वसूली का करोबार कर रही है।

कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सिडकुल में पूर्व मे इस तरह के जो मामले हैं उनका भी संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच की जनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जल्द पुलिस ने कार्रवाई करनी चाहिए, जिसके सिडकुल में माहौल शांत रहे इसके लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा,उघोगो में इस तरह की मानसिकता के लोगों का विरोध होना जरूरी है, चाहें वो किसी भी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखता हो।


ख़बर शेयर करे -