कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है और व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चला रखा है। जिसके तहत आज 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चला कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरदयाल मेहरा ने कहा कि प्रकाश जोशी की साफ और स्वच्छ छवि की बदौलत कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रुझान देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा के निवर्तमान सांसद अजय भट्ट के निराशाजनक कार्यकाल का परिणाम है कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है, उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वालों के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जानता ही सबक सिखाएगी। इधर पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का कार्यक्रम लालकुआं क्षेत्र में लगा था मगर इसी दिन रामनगर में प्रियंका गांधी की जनसभा होने की वजह से कार्यक्रम रद्द हुआ है यदि किन्हीं कारणों रामनगर का कार्यक्रम नहीं हो पता है तो 13 तारीख को प्रकाश जोशी का कार्यक्रम विधिवत तरीके से लालकुआं में किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खीमानंद दुम्का ने भी कहा कि भाजपा का कार्यकाल बहुत निराशाजनक रहा और महंगाई सातवें आसमान पर है जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगतने को मजबूर है इसलिए अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है और जनता ही इसका जवाब भाजपा नेताओं को देगी।


ख़बर शेयर करे -