कांग्रेस की तैयारियां तेज, आज जारी होगी पहली सूची, हल्द्वानी मेयर पद के लिए हल्द्वानी का जाना-पहचाना चेहरा हो सकता है सामने

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर देर रात तक बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई।

आज कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। नगर निकाय प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में प्रभारी नियुक्त किए गए थे। इनमें से देहरादून, हरिद्वार, चंपावत को छोड़कर सभी जिलों के प्रभारियों ने सीधे चयन से संबंधित अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दी है।

हल्द्वानी के मेयर पद की बात करें तो हल्द्वानी में इस पद के लिए कांग्रेस से कोई जाना-पहचाना नाम हो सकता है। सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस में यह नाम काफी जाना-पहचाना है। आज इनके नाम की घोषणा हो सकती है।

इस बार नगर मेयर पद का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है। जिस तरह से आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रत्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है, अब देखना यह होगा कि आगामी चुनाव किस तरह से और किस राजनीतिक दल के सिर हल्द्वानी नगर निगम का अध्यक्ष पद सजता है।


ख़बर शेयर करे -