अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर रुद्रपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा जांच की मांग उठाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के मुख्य बाजार स्थित भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सीबीआई जांच कराए जाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि यह मामला पूरे प्रदेश की जनता से जुड़ा हुआ है और इसमें पारदर्शिता के साथ जांच होना आवश्यक है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर प्रदेशभर में जनभावनाएं आहत हैं और जनता निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से इस मामले में जल्द और प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है तथा ऐसे मामलों में त्वरित न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहना चाहिए।

इस दौरान रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा, सोफिया नाज, पार्षद परवेज कुरैशी, मोनिका ढाली, उमा सरकार, सौरभ शर्मा, पार्षद सौरभ राज बेहड, अर्जुन विश्वास, सतीश कुमार, महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ममता रानी, पार्षद गौरव खुराना, इन्द्रजीत सिंह, अमन सिंह, अनिल शर्मा सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम धामी ने लिया हिस्सा