कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र अग्निपथ योजना खत्म करने सहित इन अहम वादों को किया घोषणा पत्र में शामिल

ख़बर शेयर करे -

मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी,राहुल गांधी ने जारी किया घोषणापत्र

खड़गे बोले बीजेपी सिलो प्वाइजन बच के रहना

राहुल ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले डरें हुए हैं

शबाना आजमी/एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, इस घोषणापत्र में एस सी एसटी और ओबीसी के लिए 50 फीसदी आरक्षण की निर्धारित सीमा को बढ़ने की बात कही गई है, इसके संविधान संशोधन लाने का भी वादा किया है।

कांग्रेस की सत्ता बनने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के सभी कानूनी गारंटी देने का वादा भी किया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यलय में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हाजिरी में इस घोषणापत्र को जारी किया गया।

राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा नरेंद्र मोदी जी इलेक्टोरल बांड के तौर में पूरी चार्जशीट विपक्ष को थमा दी है, इसलिए वे घबरा रहें हैं, ऊनको लग रहा है कि 400 पार की बजाय 160-180 सीटें हो गई तो नैया पार हो जाएगी,जो हिन्दुस्तान चाहता है है वो कांग्रेस के घोषणा पत्र में दिख जाएगा।

मीडिया की संविधान के तहत हासिल आजादी दिलाने में मदद की जाएगी,

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वेकैंसी तीन साल के अंदर भर दी जाएगी,

अग्निपथ योजना को खत्म किया जाएगा और पुरानी भर्ती प्रक्रिया फिर से लौटेगी,

वन रैंक वन पेंशन को लेकर यूपीए सरकार के आदेश को लागू किया जाएगा,

सत्ता में आने पर जम्मू और कश्मीर के राज्य का दर्जा फ़ौरी तौर पर बहाल किया जाएगा,

पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे,

दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन करते हुए उप राज्यपाल सेवाओं सहित सभी मामलों पर एन सी टी दिल्ली के मंत्रिपरिषद की सहायता पर सलाह से काम होगा,

कांग्रेस के घोषणा पत्र की कुछ अहम बातें

केन्द्र सरकार में जो 30 लाख नौकरियों के पद हैं, उन्हें भरा जाएगा,

राजस्थान की चिरंजीवी योजना की ही तरह पूरे देश में 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा,

समाजिक आर्थिक और जाति गत सर्वे देशभर में कराया जाएगा,

डिप्लोमा धारकों या 25 से कम आयु के गैजट्स कर चुके युवाओं के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप मुहैया कराई जाएगी,

पेपर लीक होने के मामले से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन और पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा,

स्टार्टअप लर्निंग के महत्व को समझते हुए क्लास 9 से क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स को फोन मुहैया कराया जाएगा,

21 साल से कम आयु के उभरते हुए खिड़कियों के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह की योजना शुरू होगी,

महालक्ष्मी योजना शुरू कर हर गरीब को बिना किसी शर्त एक लाख रुपए हर साल दिए जाएंगे, ये राशि घर की महिला को दी जाएगी,2025 में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आंधी नौकरियां आरक्षित की् जाएगी,

आंगनबाड़ी मिड डे मील रसोइया के वेतन में केन्द्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा, मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी,

प्रतिदिन 400 रुपए न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन की गारंटी देने का वादा किया गया है,

घोषणापत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस किसी हिस्से में यात्रा या निवास की व्यक्तिगत पसंद में हस्तक्षेप नहीं करेंगी, हस्तक्षेप करने वाले कानूनों को रद्द किया जाएगा,

मतदान ईवीएम के जरिए होगा लेकिन मतदान मशीन से निकली पर्चों को वीवीपैट में रख और जमा कर सकेंगे,

चुनावी बांड घोटाले सार्वजनिक सम्पत्तियो की अंधाधुंध ब्रिकी पीएम केयर्स घोटाले उच्चतम स्तर पर बार बार खुफिया विफलताओं की जांच की जाएगी,

मीडिया की संविधान के तहत हासिल आजादी दिलाने में मदद की जाएगी,

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वैकसी तीन साल के अंदर भर दी जाएगी,

अग्निपथ योजना को खत्म किया जाएगा और पुरानी भर्ती प्रक्रिया फिर से लौटेगी,

वन रैंक वन पेंशन को लेकर यूपीए सरकार के आदेश को लागू किया जाएगा,
सत्ता में आने के बाद जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा फौरी तौर पर बहाल किया जाएगा,
दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन करते हुए उप राज्यपाल सेवाओं सहित सभी मामलों पर एन सी टी दिल्ली के मंत्रिपरिषद की सहायता सलाह पर काम होगा,

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई सामने

बीजेपी ने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस को घेरा है, पीएम मोदी ने भी राजस्थान के चुरू में एक चुनावी सभा के दौरान कहा बीजेपी जो कहती हैं, वो जरूर करती है, दूसरी पार्टियों की तरह बीजेपी केवल घोषणा पत्र जारी नहीं करती है हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं,

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सुधांशु त्रिवेदी ने घोषणा में इस्तेमाल हुईं तस्वीरें पर कांग्रेस को घेरते हुए दावा किया कि ये तस्वीरें विदेश की है,

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा राहुल गांधी अब एक लाख रुपए महिलाओं को हर साल देने की बात कर रहे हैं राहुल गांधी उ2019 में कहा था कि 72 हजार रुपए देंगे, कांग्रेस शासित कितने राज्यों में दिए हैं?

सुधांशु बोले कितनी मजेदार बात है कि इन्होंने अपने घोषणा पत्र को न्याय दिया है, अब मान लिए है कि 55 साल तो अन्याय किया,

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है और अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है,

वहीं कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, हालांकि इस गठबंधन के तहत कई राज्यों में इसके सहयोगियों के बीच ही मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं,

खड़गे बोले बीजेपी जहर की तरह है

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे हल्का जान लेवा जहर बताया, उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म जाति मजहब मंदिर मस्जिद के नाम पर हमें आपस में भिड़ा कर अपना उल्लू सीधा करने में माहिर हैं,अब आप ही बताइए जब देश की रक्षा करने वाले हमारे जवान सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देते हैं तो पीएम मोदी वहां नहीं जातें, और विदेशी यात्रा के लिए उनके पास समय ही समय है,अरे मोदी जी जो नौजवान देश के लिए अपनी जान गवा रहें हैं, उनके परिजनों से भी मिलने का समय निकालकर उनके आंसू भी पोंछ दीजिए, खड़गे एक मीडिया चैनल से बातचीत कर रहे हैं थे।


ख़बर शेयर करे -