कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु का एक बयान ले डूबा कांग्रेस का जहाज़,जमकर विरोध गावा को हटाने की मांग

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – बीते कुछ सालों से ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के निशाने पर हैं, उनकी कार्यशैली से खफा कांग्रेस के ज़मीनी नेता एक बार नहीं बल्कि बार बार कांग्रेस के आला नेताओं को आगाह करते आएं,अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने एक ऐसा और कथित बयान दे डाला जिसे लेकर खुद कांग्रेस नेताओं ने उनके इस बयान पर सवाल खड़े कर दिए और उन्हें पद से हटाने की वकालत कर दी,दर असल मौजूदा समय में फुटेला अस्पताल में नौकरी करने वाली नर्स तस्लीमा हत्याकांड का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

 

इसे लेकर कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी है और कांग्रेसियों ने सरकार और पुलिस का विरोध जताते हुए शहर के डीडी चौंक पर सरकार का पुतला दहन किया था,बस यही कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने एक ऐसा तथा कथित बयान दे दिया जिसे लेकर कांग्रेस में भूचाल आ गया,दर असल कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए विवादित फुटेला अस्पताल के एमडी डॉ फुटेला को इस मामले में क्लीन चिट देते हुए उन्हें शहर का एक प्रतिष्ठित डॉ बताने हुए उनकी छवि को इस संगीन मामले में बेदाग करार दे दिया।

 

यह सुनते ही मौके पर मौजूद कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके इस बयान की कड़ी निदा करते हुए उन पर सवाल खड़े कर दिए, अपने इस विवादित बयान में हिमांशु गावा ने मृतक नर्स तस्लीमा के चरित्र को दागदार करने का पूरा प्रयास किया और उसके अवैध संबंध की ओर इशारा करते हुए डॉ फुटेला को चरितार्थ सर्टिफिकेट जारी कर दिया, सवाल यह है कि अगर ऐसा ही कुछ हिमांशु गावा को संदेह था तो वह इस आंदोलन में क्यों शामिल हुए, हिमांशु गावा ने डा फुटेला और अपने बीच संबंधों को क़ायम रखने का पूरा प्रयास किया, वहीं उनके इस बयान पर यूथ कांग्रेस नेता न ईम प्रधान ने तुरंत एक बयान जारी कर हिमांशु गावा के कथन की कड़ी निदा करते हुए उन्हें तत्काल उनके पद से हटाने की मांग कर दी, उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा को इस मामले में इस तरह का आपत्तिजनक बयान देने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था, इधर दूसरी तरफ बीते रोज उनके इस बयान से खफा कुछ युवकों ने उनका पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें तत्काल पद मुक्त करने की मांग की।

 

वहीं पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने हिमांशु गावा के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि आखिरकार हिमांशु गावा ने कांग्रेस के जहाज ताबूत में आखिरी कील ठोक ही दी, उन्होंने पार्टी हाईकमान से इस बयान का संज्ञान लेते हुए हिमांशु गावा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, आपको बता दें कि जल्द ही उत्तराखंड में निकायों का चुनाव सम्पन्न होने जा है हिमांशु के इस बयान का सीधा असर इन चुनावों पर पड़ेगा, मतलब साफ है कि हिमांशु गावा कांग्रेस को पूरी तरह निगल गये है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -