कांग्रेसियों ने श्री गुरु नानक देव की जयंती पर नगर कीर्तन का किया स्वागत

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) श्री गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर शहर में निकले नगर कीर्तन का यहां कांग्रेसजनों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इससे पूर्व गल्ला मंडी में कांग्रेस नेता सतवीर सिंह पदम के प्रतिष्ठान के आगे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा कर और पंच प्यारों को फूलमाला पहनाकर एवं पीतवस्त्र डालकर उनका स्वागत किया शहर के कोने कोने में हजारों की संख्या में लोग इस नगर कीर्तन में उपस्थित थे ।

नगर कीर्तन का पूरे शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया । गल्ला मंडी में भी जिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर शहर में निकाले गए नगर कीर्तन का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बाबरा,पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी,

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना,पूर्व मेयर प्रत्याशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील आर्य, निगम पार्षद मोहन खेड़ा, निगम पार्षद प्रीति साना, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,मनोज कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव योगेश चौहान, कांग्रेस नेता हरेंद्र पाल, महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार,सुमित राय,बाबू विश्वकर्मा,आंगनलाल शर्मा, दिनेश मौर्य, श्रीमती सरोज रानी, सपना गिल,नगर पालिका के पूर्व सभासद कालीचरण बाल्मिकी,ज्योति टम्टा, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

See also  बिग ब्रेकिंग_उत्तराखंड प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों के तबादले - पढ़े लिस्ट

ख़बर शेयर करे -