
धर्मपुर – धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दीपनगर में कांग्रेस की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी आयुष सेमवाल द्वारा किया गया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
जनसंवाद के दौरान वैभव वालिया ने माताओं, बहनों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए धर्मपुर विधानसभा की जमीनी हकीकत पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा आज गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। क्षेत्र में जगह-जगह टूटी सड़कें, गंदगी, धूल-मिट्टी, अव्यवस्था और नशे का बढ़ता कारोबार आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। महंगाई और बेरोज़गारी आज देश और प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है, जिसका सीधा असर आम परिवारों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ रहा है।
अपने संबोधन में वालिया ने कहा,
“आज का युवा बेरोज़गारी से परेशान है और आम घरों की रसोई महंगाई की मार झेल रही है। सरकारें केवल आंकड़ों की बात कर रही हैं, जबकि हकीकत यह है कि आम आदमी की आमदनी घट रही है और खर्च लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता, महिलाओं और युवाओं के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनके अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर रोज़गार के नए अवसर, महंगाई पर नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेगी।
कार्यक्रम में महेश जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष गुप्ता जी, सैनी जी, अभय कैतूरा जी, लक्ष्मी जी, अमन सिंह, अजय रावत जी, सूरज पंवार जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और कांग्रेस से समाधान की उम्मीद जताई।


