भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार के खिलाफ षड्यंत्र हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार को कोतवाली पुलिस ने डीएम उदयराज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश के तहत जिला बदर कर दिया गया है, जिसके बाद संगठन के अन्य लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, भाईचारा एकता मंच की महिला ईकाई के सुमन पंत ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केपी गंगवार को राजनीतिक का शिकार होना पड़ा है और पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ अवैध कारवाई कर उन्हें जिला बदर किया है, जिसके खिलाफ लड़ाई लडी जाएगी उन्होंने कहा कि केपी गंगवार जल्द ही वापस लौटेंगे जिसके बाद रणनिती बनाईं जाएगी उन्होंने कहा कि अगर हमें इसके लिए न्यायलय का दरवाजा भी खटखटना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे,

 

उन्होंने दो टूक कहा कि केपी गंगवार को कुछ नेताओं ने अपना निशाना बनाया है जिन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह महिलाओं का सहयोग करने वाले केपी गंगवार के साथ रवैया अपनाया है वे बेहद निंदनीय है, केपी गंगवार ने हमेशा गरीब तबके का महत्वपूर्ण सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे,हम सब उनके साथ खड़े हैं, इस दौरान शीला चौधरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -