
रुद्रपुर – पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कार्यालय में शिकायती पत्र लेकर पहुंची एक पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ उत्तम सिंह नेगी ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस कार्रवाई से डरकर इस मामले में आरोपी अकबर पुत्र फारुख, राशिद व बबलू पुत्र साबिर निवासी पहाड़ गंज ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ उत्तम सिंह नेगी को शिकायती पत्र भेजकर एक पत्रकार एम सलीम खान पर अपनी पत्नी को अपने घर में बंदी बनाकर रखने का झूठा आरोप लगाया है।
जबकि इस पूरे मामले में पत्रकार एम सलीम खान ने पीड़िता का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, कुमाऊं मंडल आईजी रिधिम अग्रवाल, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ व राज्य महिला आयोग के समक्ष उठाते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
वहीं आरोपी अकबर का आरोप है कि इस मामले में कुछ लोग उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि आरोपी अकबर ने पीड़िता से शादी करने का दावा किया है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आरोपी अकबर ने राशिद और बबलू की मौजूदगी में ही निकाह किया।

निकाह के दौरान न तो आरोपी अकबर और न ही पीड़िता के परिवार के सदस्य मौजूद थे। निकाह कराने वाले मौलवी ने भी इस बात को नजरअंदाज कर कथित तौर पर निकाह पढ़ा दिया।
इस पूरे मामले में पीड़िता का कहना है कि आरोपी अकबर, राशिद और बबलू की पत्नियां अपने पतियों को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए साजिश कर रही हैं और आरोपी अकबर की ओर से झूठे शिकायती पत्र देकर इस मामले में पुलिस को गुमराह कर रही हैं।

