
रुद्रपुर – महान स्वतंत्रता सेनानी और ‘आजाद हिंद फौज’ के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ संजय नगर खेड़ा पहुंचकर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उनके सर्वाेच्च बलिदान को याद किया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में नेताजी का योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने कहा जब नेताजी ने ‘दिल्ली चलो’ का उद्घोष किया और घोड़े पर सवार होकर निकले, तो उनके एक आह्वान ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ पर देश के हजारों-लाखों युवा अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए निकल पड़े थे। नेताजी ने न केवल अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की सैन्य शक्ति का लोहा मनवाया। आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह नेताजी और उनके जैसे अमर बलिदानियों के संघर्ष का ही परिणाम है।
महापौर ने कहा कि नई पीढ़ी को नेताजी के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और उनके आदर्शों को जीवंत रखने के लिए नगर निगम काशीपुर बाईपास पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 11 फीट ऊँची भव्य ‘अश्वारूढ़’ प्रतिमा स्थापित करने जा रहा है। यह प्रतिमा आने-जाने वाले हर नागरिक और विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा और अदम्य साहस की प्रेरणा देती रहेगी।
महापौर ने जोर देकर कहा कि नेताजी का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे केवल इतिहास न पढ़ें, बल्कि नेताजी के चरित्र से देशभक्ति और अनुशासन की प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस दौरान संजय नगर खेड़ा वार्ड 11 पार्षद नीतू राय पार्षद पति मानवेंद्र राय, पार्षद प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, गिरीश पाल, चंद्रसेन चंदा, बीनू, संतोष पाल, पवन राणा, नूरुद्दीन, चिराग कालरा,विष्णु , संतोष पाल, मुकेश रस्तोगी,
एम पी मौर्य, राजेंद्र राठौर, मुकेश रस्तोगी , राधे शर्मा, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक सिद्धार्थ मलिक, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश मंडल, डॉक्टर मनी शंकर, राजू मलिक, दिलीप सरदार, तपन मंडल, सनातन गोस्वामी महाराज, निखिल मंडल प्रियंका विश्वास, चंदन ढाली आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे ।


