
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नजूल व दान पात्र की भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे परिवारों को लेकर नक्शा पास कराने की अनिवार्यता का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। शहर के अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जहां लगभग 30 हजार से अधिक परिवार लंबे समय से निवासरत हैं, और कई बार इन्हें बुनियादी सुविधाओं को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
इसी क्रम में शहर विधायक शिव अरोरा ने हाल ही में जारी उस निर्देश पर गंभीर आपत्ति जताई, जिसमें जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा पास कराए बिजली कनेक्शन न देने की बात कही गई थी। उनका कहना है कि नजूल व दान पात्र भूमि पर रहने वाले परिवारों की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस प्रावधान से विचारपूर्वक छूट मिलनी चाहिए।
महिलाओं की शिकायत पर पहुंचे विभाग में
जानकारी के अनुसार, रम्पुरा क्षेत्र की कुछ महिलाएं बिजली कनेक्शन के लिए विभाग पहुंचीं, जहां उन्हें नक्शा पास कराने से संबंधित औपचारिकताओं के बारे में बताया गया। इसी सूचना के बाद विधायक शिव अरोरा विभाग पहुंचे और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व स्थानीय महिलाओं से बातचीत की।
विधायक ने कहा कि नजूल क्षेत्र में रहने वाले परिवारों का मुद्दा संवेदनशील है और इसको लेकर पहले भी संबंधित विभागों से व्यवस्था को स्पष्ट करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति न बने।
विधायक की नाराजगी चर्चा का विषय
विधायक अरोरा द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर कड़े शब्दों में अपनी बात रखने को स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और विभागों के बीच बेहतर समन्वय से ऐसी स्थितियों से बचा जा सकता है।
विधायक का यह भी कहना है कि
“नजूल और दान पात्र भूमि पर रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित न किया जाए, और उनके लिए एक स्पष्ट नीति बनाई जाए।”
अधिकारी देंगे पुनः स्पष्टीकरण
मामले को देखते हुए विभागीय स्तर पर भी यह संकेत मिले हैं कि
नजूल व दान पात्र भूमि पर पहले से रह रहे परिवारों के लिए
बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित नियमों पर
स्पष्ट स्पष्टीकरण और दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार किया जा रहा है।
जनहित के विषय पर निरंतर चर्चा
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मुद्दे पर शीघ्र समाधान होने से
दोनों पक्षों के बीच भ्रम दूर होगा
और परिवारों को आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने में बाधा नहीं आएगी।
विधायक शिव अरोरा ने भी आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर लगातार संवाद बनाए रखेंगे, ताकि जनहित प्रभावित न हो।


